आरएसजीएल का कोटा में 12वां सीएनजी का फीलिंग स्टेशन शुरु

जयपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान स्टेट गैस ने कोटावासियों की सुविधा के लिए काेटा के बूंदी रोड पर 12वां सीएनजी फीलिंग स्टेशन शुरु कर दिया है।

आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि नए शुरू हुए राजकमल फीलिंग स्टेशन से कोटावासियों को चौबीसों घण्टे सेवाएं उपलब्ध होगी। कोटा में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में आरएसजीएल का यह बड़ा कदम है।

आरएसजीएल के इस नए फीलिंग स्टेशन से साढ़े सात हजार किलोग्राम कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा सकेगी। कोटा में सीएनजी पीएनजी के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने के काम में तेजी लाई गई है।

आरएसजीएल के डीजीएम सीपी चौधरी ने बताया कि कोटा में सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से आरएसजीएल द्वारा औसतन 37 हजार किलोग्राम से अधिक सीएनजी प्रतिदिन बिक्री की जा रही है।

चौधरी ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा कोटा में सीएनजी के साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को पाईप लाईन से गैस सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। आम लोगों को पीएनजी कनेक्शन उपलब्ध कराने के साथ ही व्यावसायिक व औद्योगिक इकाइयों के लिए भी सीएनजी व पीएनजी सुविधा उपलब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर