हिसार : सेक्टर की समस्याओं के हल काे प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेगी आरडब्ल्यूए
- Admin Admin
- Nov 17, 2024
आरडब्ल्यूए की बैठक में लिया फैसला, उपायुक्त और एसवीपीएन एडमिनिस्ट्रेटर से मिलेगी आरडब्ल्यूए
हिसार, 17 नवंबर (हि.स.)। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 9-11 की बैठक रविवार को प्रधान जितेंद्र श्योराण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सेक्टर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते जितेंद्र श्योराण ने बताया कि सेक्टर में लंबे समय से सीवरेज, सफाई, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य प्रकार की समस्याएं मौजूद हैं जिससे सेक्टरवासियों को अनेक प्रकार की समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर की अनेक सडक़ें खस्ता हाल में हैं तथा उनमें गहरे गड्ढे बने हुए हैं और जगह-जगह से सडक़ बुरी तरह से टूटी हुई हैं।
बैठक में प्रधान ने कहा कि कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट्स खराब हैं और कई जगह लगी ही नहीं हुई जिसके चलते रात होते ही अंधेरा पसर जाता है और लोगों को घरों से बाहर निकलने में भय होता है। सेक्टर में अनेक जगह खाली प्लाटों में पानी भरा हुआ है और काफी मात्रा में कंटीली झाडिय़ां व खरतरवार उग आई है जिससे मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। कई जगह सीवरेज ब्लॉक होने से सीवरेज ओवरफ्लों हो रहे हैं सडक़ों पर सीवरेज का बदबूदार पानी फैल रहा है। सेक्टर में बने बरसाती नाले में बड़ी-बड़ी झाडिय़ां उगी हुई हैं जिसकी सफाई करवाया जाना जरूरी है।
जितेंद्र श्योराण ने बताया कि सोमवार को सुबह 8 बजे आरडब्ल्यू के प्रयासों से नगर निगम की टीम द्वारा सेक्टर में सफाई अभियान भी शुरू किया जाएगा और सेक्टर में सभी जगहों से कूड़ा कर्कट हटाकर सफाई की जाएगी। इस अवसर पर आरडब्ल्यू के पदाधिकारी व मैंबर भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी आगामी बुधवार को उपायुक्त व एचवीपीएन एडमिनिस्ट्रेटर से मिलकर सेक्टर की सीवेरज, सडक़, स्ट्रीट लाइट, खाली प्लाट्स में भरे पानी तथा उनमें खड़ी झाडिय़ों आदि समस्याओं से उन्हें अवगत करवाएगी और इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग उठाएगी।
बैठक में प्रधान जितेंद्र श्योराण के अलावा मुकेश कुमारी उपप्रधान, महेंद्र भयाणा महासचिव, सुमेर शर्मा सह सचिव, रामपाल सिंगल, राज कुलरिया, राज, रघुबीर सिंह, अनिल कुलार, जोगिंद्र पूनिया सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर