रेवाड़ीः बैटरी चोर गिरोह का सरगना नूंह से गिरफ्तार

रेवाड़ी, 20 जनवरी (हि.स.)। रेवाड़ी पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह के सरगना को मेवात के गांव खोरी के समीप से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नूंह जिला के गांव द्वारका तावडू के रहने वाले करीब 35 वर्षीय आजाद के रूप में हुई है। आरोपी पर रेवाड़ी, झज्जर, मेवात व राजस्थान के अलवर जिला में अनेक मुकदमें दर्ज हैं।

मंगलवार को डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 63 केस दर्ज हैं। आरोपियों पर झज्जर और मेवात में 14 केस दर्ज हैं। रेवाड़ी और झज्जर पुलिस ने आरोपी पर पांच-पांच हजार का इनाम भी रखा हुआ है। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि बैटरी चोर गिरोह का सरगना तावडू के समीप खोरी गांव के समीप छिपा हुआ है। टीम ने छापामारी की कार्रवाई कर आरोपी को माैके पर ही दबोच लिया। डीएसपी ने बताया कि आजाद फिरोजपुर के नमक गांव निवासी मनफाद और फरीद के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। दोनों आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर