रेवाड़ीः मिशन बुनियाद कार्यक्रम बच्चों को प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यमः अभिषेक मीणा
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

रेवाड़ी, 17 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त अभिषेक मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। शैक्षणिक संवाद का उद्देश्य शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के दौर में किस प्रकार उचित मार्गदर्शन से जीवन में आगे बढ़ें, यह जानकारी सांझा की गई।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाया जा रहा मिशन बुनियाद कार्यक्रम राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के इस युग में एक बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हर साल आईआईटी व नीट जैसी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के प्रयास से अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल भी हो रहे हैं। उन्होंने मिशन बुनियाद के तहत आयोजित लेवल तीन परीक्षा देने के लिए बच्चों के साथ आए अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को बेहतरीन शैक्षणिक माहौल दें ताकि वे देश सेवा में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद कार्यक्रम इन बच्चों को प्रतिस्पर्धा के इस युग में आगे बढ़ने का सशक्त माध्यम बन रहा है।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता एक दिन में नहीं मिलती है। यह क्रमबद्ध तरीके से जीवन में रोजाना नई सीख के साथ कुशल मार्गदर्शन से आगे बढ़ते हुए मिलती है। ऐसे में विद्यार्थी पूरी संजीदगी व तन्मयता के साथ मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। बच्चों द्वारा मेहनत के साथ उठाया गया हर कदम सफलता की ओर लेकर जाता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे एक परीक्षा में मिली असफलता से निराश न हों बल्कि असफलता को अपनी ताकत बनाकर सफलता के पायदान पर अपना पथ बढ़ाएं। कार्यक्रम के दौरान पीएम राकवमावि की छात्राओं द्वारा हरियाणवी संस्कृति पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद, डीईईओ कपिल पूनिया, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, बीईओ नाहड़ राजेंद्र शर्मा, प्राचार्य धर्मवीर, डीएसएस रेणू यादव सहित जिला के विभिन्न गांवों से आए अभिभावक व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला