रेवाड़ीः विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के लिए आवेदन, विजेता विधानसभा व संसद में रखेंगे सकेंगे

रेवाड़ी, 11 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से माय भारत प्लेटफॉर्म के अंतर्गत विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा प्रतिभागी माय भारत पोर्टल पर 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी मंगलवार को जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने दी।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम नोडल जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है, विषय पर एक मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा। इस विषय पर आने वाले वीडियो में से 150 उत्कृष्ट वीडियो का चयन किया जाएगा। इसके बाद 150 प्रतिभागियों को केआर मंगलम विश्वविद्यालय सोहना, गुरुग्राम में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ दस प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विधानसभा हरियाणा में किया जाएगा और राज्य स्तरीय कार्यक्रम में से तीन प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित प्रतिभागियों को देश की संसद दिल्ली में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए भेजा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर