रेवाड़ीः साईकिल सवार बुजुर्ग की नाले में गिरने से मौत

रेवाड़ी, 2 अगस्त (हि.स.)। रेवाड़ी जिले के गांव भगवानपुर में शनिवार को नाले के चैंबर में गिरने से साईकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है। बुजुर्ग के सिर में गहरी चोट आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर परिवार ने पुलिस को किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है।

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के रामगढ़ गांव निवासी ब्रह्मप्रकाश (72) हर रोज पड़ोस के गांव भगवानपुर से साईकिल पर पानी लेकर आता था। ब्रह्मप्रकाश शनिवार को भी साईकिल पर सवार होकर हैंडपंप से पानी लेने के लिए जा रहा था। ब्रह्मप्रकाश भगवानपुर गांव में मंदिर के पास पहुंचा तो उसकी साईकिल अचानक नाले के चैंबर में जा गिरी। जहां पर उसका सिर पत्थर पर जा टकराया। सिर में गहरी चोटें आने से उसकी मौत हो गई। घटना के समय ट्रैक्टर ड्राईवर वहां से गुजर रहा था। उसने आसपास के लोगों को आवाज लगाकर बुलाया और चैंबर से बुजुर्ग को निकाला। जिसके बाद बुजुर्ग को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक ब्रह्मप्रकाश के बेटे जसबीर ने बताया कि उसके पिता काफी सालों से हर रोज सुबह पानी लेने के लिए गांव भगवानपुर जाते थे। वहां के एक हैंडपंप का पानी मीठा है, जिसे घर के लोग पीने के लिए प्रयोग करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर