रेवाड़ीः उपायुक्त ने रबी फसलों की गिरदावरी की जांच को किया गांवों का दौरा
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

रेवाड़ी, 12 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने रबी फसलों की गिरदावरी की पड़ताल के लिए बुधवार को जिला के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने खेतों में मौके पर जाकर फसल और दर्ज आंकड़ों की जांच-पड़ताल की। राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर मुआयना करते हुए उन्होंने सीजरा और टैब में दर्ज जानकारियों का मिलान भी किया।
उपायुक्त ने गिरदावरी के कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कार्य करें। राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर स्वयं भी गिरदावरी में दर्ज जानकारी का फील्ड में जाकर मिलान करें। फसलों की गिरदावरी एक महत्वपूर्ण कार्य है। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसी गिरदावरी के अनुसार मंडी में उपज की खरीद होती है व सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को मिलता है। उन्होंने खेतों में ओलावृष्टि से फसल नुकसान का जायजा लिया और किसानों से कहा कि जिनकी फसल ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुई है वे क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जानकारी अपलोड करें। उपायुक्त ने कहा कि सरकार गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आंकडों को आधार बनाकर ही खरीद प्रबंधों और किसानों के हित में नई-नई नीतियां बनाती है। उपायुक्त ने आज गांव पांचौर, आसियाकी, जड़थल, पीथनवास, काठूवास, गोठडा अहीर और पाली गांव में फसलों का दर्ज आंकड़ों से मिलान किया। इस दौरान डीआरओ प्रदीप देशवाल, तहसीलदार श्रीनिवास, नायब तहसीलदार नेहा यादव, अमित कुमार व श्यामसुन्दर, सदर गिरदावर राजकुमार, सदर पटवारी सूधीर कुमार, सम्बंधित गांवों के पटवारी, गिरदावर, सरपंच, नम्बरदार व ग्रामवासी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला