रेवाड़ी: सफाई कर्मियों की सुविधा के लिए सरकार सजग: लक्ष्मण यादव
- Admin Admin
- Sep 26, 2025
रेवाड़ी, 26 सितंबर (हि.स.)। नगर पालिका धारूहेड़ा परिसर में शुक्रवार को रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सफाई कर्मचारियों के लिए आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में कहा कि स्वच्छता ही सेवा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सफाई कम्रियों को हर संभव मदद मुहैया करा रही है और समयानुसार इस प्रकार के आयोजन कर स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भी दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि सफाई योद्धा वातावरण बदलाव में अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य से बढक़र कोई बड़ा धन नहीं है। ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी उन सैनिकों जैसे हैं जो अपने काम से नागरिकों को सुरक्षित कर रहे हैं और शहर में स्वच्छता बनाए रखते हुए स्वच्छता दूत की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग व स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से हरियाणा प्रदेश में सभी खण्डों और सभी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष जांच शिविर आयोजित कर सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत जिला में अनेक गतिविधियां की जा रही है। इसके साथ-साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की सेहत का ध्यान रखना भी हमारा कर्तव्य है, जिसे लेकर सफाई कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है, ताकि सफाई कर्मचारियों को किसी भी संभावित स्वास्थ्य समस्या का जल्द पता चल सके और उसका इलाज हो सके।
इस स्वास्थ्य जांच शिविरों में सफाई कर्मचारियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, आंखों की जांच, दंत चिकित्सा जांच, मधुमेह, चेस्ट एक्सरे, टी बी जांच, ब्लड ग्रुप जांच और रक्तचाप की जांच की गई है। स्वास्थ्य जांच शिविर में सफाई कर्मचारियों के लिए मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस मौके पर नगरपालिका धारूहेड़ा चेयरमैन कंवर सिंह, वाईस चेयरमैन अजय जांगड़ा, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, मनोज सैनी, राजकुमार सैनी, रामफल खोला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



