रेवाड़ी में उपायुक्त ने किया प्रशासनिक खंड का उद्घाटन

रेवाड़ी, 22 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने मंगलवार को स्थानीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र में प्रशासनिक खंड का उद्घाटन किया। सेंटर का अवलोकन करते हुए उन्होंने मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने सेंटर के मनोवैज्ञानी एवं परामर्श कक्ष, मरीज कक्ष, भोजनशाला आदि का निरीक्षण किया और कहा कि यहां की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखें। मरीजों को समय पर दवाई और इलाज की सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र को और बेहतर बनाने में जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो नागरिक नशा मुक्ति केन्द्र से अपना इलाज करवा चुके है उनकी भी समय-समय पर रिपोर्ट लेते रहे।

उपायुक्त ने कहा कि नशे की बुराई को जड़ से खत्म करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसी उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को पूरे प्रदेश में चलाया हुआ है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में निरंतर जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार में कोई व्यक्ति नशे का आदी हो चुका है तो परिजन उसे उपचार के लिए इस नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में ला सकते हैं। जहां मरीज को परामर्श दिए जाने के साथ उसका उपचार भी किया जाता है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में इस समय नौ रोगी हैं। इस सेंटर में 15 मरीजों के रहने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि रोगियों की समय-समय पर काउंसलिंग की जाती है और उन्हें नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में रोगियों को मनोरंजन के लिए खेल व घूमने की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा मरीजों को रोजाना योगाभ्यास करवाया जाता है। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, डीएसपी विनोद शंकर, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र श्योराण, मनोवैज्ञानिक संदीपा, नशा मुक्ति केंद्र के परियोजना समन्वयक जोगेन्द्र, पिंकी दलाल आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर