रेवाड़ी: सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में सरकार निभा रही है जिम्मेवारी : डा.कृष्ण कुमार
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

रेवाड़ी, 8 अप्रैल (हि.स.) साइक्लोथॉन-2.0 के जिला रेवाड़ी में प्रवेश करने के दौरान मंगलवार को गांव माजरा भालखी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। डा.कृष्ण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पांच अप्रैल को शुरू की गई साइक्लोथॉन सामाजिक संदेश के साथ पूरे प्रदेश को कवर करेगी।
उन्होंने कहा कि नायब सरकार प्रदेश में आधारभूत ढांचागत विकास कराने के साथ ही युवा शक्ति को नशे जैसी कुरीति से दूर रखने सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने में भी अपनी नैतिक जिम्मेवारी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से निकलने वाली यह साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में अहम रहेगी। यह यात्रा प्रदेशभर में लोगों को नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रेरित करते हुए सिरसा में सम्पन्न होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा और सरकार की सार्थक मुहिम में आहुति डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हम सब को मिल कर नशाखोरी को खत्म करने के लिए युवाओं को प्रेरित करना है। साइक्लोथॉन में एनसीबी से उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए हैं, जो कि सामाजिक संकल्प का संकेत है। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र, अपने प्रदेश को नशा मुक्त हरियाणा बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं।
रेवाड़ी जिला में यात्रा के दौरान ग्रामीणों व युवाओं ने सामाजिक कुरीति के विरूद्ध लोटे में नमक डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी आहुति डाली। ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लिए साइकिलों पर सवार प्रतिभागियों पर हर गांव व शहर में प्रवेश करने के दौरान पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया। गांव माजरा भालखी से होते हुए साइकिल यात्रा गांव नांदा, बलवाड़ी, नंगला मायन-मामडिय़ा ठेठर बस स्टैंड के रास्ते रेवाड़ी शहर में सरकुलर रोड़ से महाराजा अग्रेसन पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के साथ पहुंची।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला