रेवाड़ीः ब्लैकआउट की स्थिति में जागरूक रहें आमजनः अभिषेक मीणा

- आमजन अपुष्ट फोटो, वीडियो अथवा न्यूज का ना करें संप्रेषण

रेवाड़ी, 9 मई (हि.स.)। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को आमजन से जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे सोशल मीडिया पर असत्यापित जानकारी पर विश्वास न करें और केवल प्रशासनिक अधिकृत जानकारी पर ही विश्वास रखें।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर मौजूदा हालात को देखते हुए आगामी ब्लैकआउट जैसी स्थिति आने पर लोगों को घबराने की अपेक्षा जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए प्रशासन के सहयोगी बनें। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रकार की बिना अधिकृत अथवा अपुष्ट फोटो, वीडियो अथवा न्यूज का संप्रेषण अपने प्रचार माध्यम अथवा सोशल मीडिया पर न करें। साथ ही यदि कहीं कोई ऐसी फेक न्यूज बारे सूचना मिलती है तो उसे अपने माध्यम से आगे प्रचारित न करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों की पालना करना सभी के लिए बेहद जरूरी है। कोई भी जानकारी साझा करने से पूर्व उसके तथ्यों की जांच करने सहित केवल प्रशासनिक जानकारी पर ही विश्वास सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने बताया कि ब्लैकआउट के दौरान लोग घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो अपनी गाड़ी को किनारे पर पार्क करें और लाइट बंद कर दें, जहां हैं वहीं रहें और इधर.उधर बाहरी क्षेत्र में न घूमें। अलर्ट के दौरान सभी इनडोर और आउटडोर लाइट बंद कर दें जिसमें इन्वर्टर या वैकल्पिक बिजली आपूर्ति को डिस्कनेक्ट करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट के दौरान खिड़कियों के पास फोन या एलईडी डिवाइस का इस्तेमाल करने से बचें, मोटे पर्दे का इस्तेमाल करें या खिड़कियों को कार्डबोर्ड/पैनल से ढकें। उन्होंने लिफ्ट का उपयोग करने से बचने की सलाह भी दी क्योंकि ब्लैकआउट होने की स्थिति में लिफ्ट के निष्क्रिय होने की अधिक संभावना रहती है। उन्होंने जिला के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपना मुख्यालय या स्टेशन जिला के अंदर कायम रखते हुए आगामी आदेश तक हेडक्वार्टर मेंनटेन रखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर