रेवाड़ी: गौ-तस्करी आराेप में राजस्थान का युवक गिरफ्तार

रेवाड़ी, 11 मई (हि.स.)। सीआईए धारूहेड़ा पुलिस की टीम ने गौ-तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव हमीराका निवासी फकरू के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

कसौला थाना पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि रेवाड़ी निवासी गौरव जो कि बजरंग दल का जिला सह-संयोजक है। उसको 10 जून 2020 को रात के समय सूचना मिली थी कि कुछ लोग पिकअप में गाय भरने के लिए आए हुए है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर गढ़ी बोलनी रोड पर पहुंचे। इसी दौरान पिकअप चालक नहर की तरफ से गाड़ी को बड़ी तेज रफ्तार से चलाता हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस टीम भी पिकअप गाड़ी के पीछे लग गई।

जिसको आगे-पीछे गाड़ी लगाकर रुकवाने का प्रयास किया गया तो गाड़ी में सवार युवकों ने फायर कर दिया। इसके बाद गांव खेड़ी मोतला के पास पुलिस की नाकाबंदी के दौरान पिकअप गाड़ी का टायर फट गया तो पिकअप गाड़ी में सवार चारों युवक दोबारा से पुलिस टीम पर फायर करके गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने पिकअप गाड़ी से पांच गोवंश मुक्त कराए थे, जिनमें से दो गाय थी। पुलिस ने थाना कसौला में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी अमजद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने शनिवार को इसी मामले में संलिप्त एक और आरोपी राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव हमीराका निवासी फकरू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर