वक्फ संपत्तियों की लूट नहीं होने देगी भाजपा : राधामोहन दास

-वक्फ संशोधन अधिनियम के पर्चे घर—घर बांटेगी भाजपा, मुस्लिमों को गुमराह कर रही विपक्षी पार्टियांलखनऊ, 19 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि देश में वक्फ संपत्तियों की लूट हो रही है। भाजपा यह लूट होने नहीं देगी और वक्फ संपत्तियों के अवैध कब्जेदारों को बेनकाब करेगी। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम गरीब मुसलमानों के हित में है। इसके बारे में विपक्षी पार्टियां मुस्लिमों को गुमराह करने का काम कर रही हैं। वह शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

राधा मोहन दास अग्रवाल ने बताया कि वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर भाजपा प्रदेशभर में जन जागरण अभियान शुरू करेगी। जागरूकता अभियान अगले 05 दिनों तक चलेगा। अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिम घरों में जाकर पर्चा बांटेंगे। इसके बाद प्रत्येक जिलों में संगोष्ठी और छोटी—छोटी बैठकें होंगी।

उन्होंने बताया कि देशभर में वक्फ के पास 06 लाख एकड़ जमीन है। इसका यदि सही से उपयोग किया गया होता तो 12 हजार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष आते। मनमोहन सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया, जिसके कारण मुतवल्ली मालिक बन गये। वक्फ संपत्तियों को अपने या फिर अपने परिवार के नाम किया गया।

भागीदारी भवन में आयोजित की गयी कार्यशाला- भागीदारी भवन में आयोजित वक्फ संशोधन जन जागरण अभियान की प्रदेश कार्यशाला का शुभारम्भ शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार वक्फ संशोधन के बारे में प्रचार—प्रसार करेगी। मुस्लिमाें को इसके फायदे बताये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस बारे में दुष्प्रचार कर रहा है। हमारी सरकार कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं देगी। महापुरुषों का अपमान नहीं करना चाहिए। समाजवादी पार्टी लगातार ऐसे काम कर रही है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर