जोधपुर के रफीक कारवां का ‘टैंक’ म्यूजिक इंडस्ट्री में हिट, अब बॉलीवुड में भी बढ़ी मांग
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

जोधपुर, 3 अप्रेल (हि.स.)। कबाड़ से जुगाड़ की अनोखी कला में माहिर रफीक कारवां ने जोधपुर का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। हाल ही में रिलीज हुए हरियाणवी और पंजाबी गाने पिस्टल सॉन्ग में उनके द्वारा निर्मित विशेष टैंक का इस्तेमाल किया गया।
इस गाने का निर्देशन विश्व प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा ने किया है, जबकि इसे प्रसिद्ध सिंगर स्टार बॉय एल.ओ.सी ने गाया है। गाने की शूटिंग जोधपुर और उसके आसपास हुई, जिसमें बिग बॉस और रोडीज फेम कलाकार प्रिंस नरूला, सेबी सूरी, सुयश राय, अधिराज चौधरी जैसे सितारों ने काम किया।
रफीक कारवां इस प्रोजेक्ट के आर्ट डायरेक्टर रहे, और उनकी टीम ने जोधपुर में ही यह शानदार टैंक तैयार किया। इसकी अद्भुत डिज़ाइन और असली टैंक जैसी झलक ने बॉलीवुड में भी इसकी डिमांड बढ़ा दी है। संभावना है कि जल्द ही यह टैंक किसी बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आएगा।
इसके अलावा, यह टैंक पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2025 का भी प्रमुख आकर्षण बना था। रफीक कारवां की रचनात्मकता और हुनर ने जोधपुर को नई पहचान दिलाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश