
जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी जयपुर में रविवार शाम को रामनवमी पर भगवान राघवेंद्र सरकार की परंपरागत शोभायात्रा भव्य लवाजमे सहित धूमधाम से निकलेगी। जिसमें तीस 30 से 35 झांकियों का शाही लवाजमा विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरेगा।
अध्यक्ष सुरेंद्र गोलखा ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे सूरजपोल अनाज मंडी से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। शोभायात्रा का शुभारंभ आचार्य राम रिछपाल दास महाराज पूजा अर्चना से करेंगे।
यह भव्य शोभायात्रा सूरजपोल बाजार से प्रारंभ होकर रामगंज चौपड़ होते हुए जौहरी बाजार,सांगानेरी गेट होते हुए चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्र जी मंदिर पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में 5 हाथी,8 घोड़े को शामिल किया गया है जो सजे-धजे के एक साथ कदम ताल मिलाते हुए चलेंगे। करीब 30 से 35 झांकियों में श्री राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न की झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी। विशाल शोभायात्रा में राजस्थानी लोककला और पारंपरिक ढूंढाड़ी भाषा में लोकगीत की प्रस्तुति देंगे। शोभायात्रा के दौरान मार्ग में स्थित मंदिरों के संत -महात्मा और जनप्रतिनिधि शोभायात्रा की आरती करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश