बाबा साहब व कांशीराम की विचारधारा को राहुल गांधी बढ़ा रहे आगे : तनुज पुनिया

झांसी, 22 मार्च (हि.स.)। शनिवार को झांसी सर्किट हाउस पहुंचे कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं कांशीराम के सामाजिक न्याय और परिवर्तन की विचारधारा को वर्तमान में राहुल गांधी आगे बढ़ा रहे है। संविधान की रक्षा और वंचित वर्ग को आर्थिक व सामाजिक रुप से मजबूत करने के राहुल गांधी के संदेश को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य कांग्रेस अनुसूचित विभाग के कार्यकर्ता करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2027 का विधान सभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान के अन्तर्गत दलित बस्तियों में चौपाल लगाई जा रही है। अनुसूचित जाति विभाग के संगठन विस्तार के पूर्व मण्डल स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में 23 मार्च कांग्रेस कार्यालय में झांसी व चित्रकूट मण्डल के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की जायेगी।

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश सचिव संयोगिता वर्मा, जिलाध्यक्ष देशराज रिछारिया, शहर अध्यक्ष ममोज गुप्ता, वैभव बट्टा, अमीर चंद आर्य आदि मौजूद रहें । अंत में अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा 'शीलू' ने आभार व्यक्त किया।

इसके पश्चात सांसद तनुज पुनिया ने पारीछा जाकर जिले के वरिष्ठ नेता स्व. बादाम सिंह की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कांग्रेस के प्रति योगदान को याद किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर