![](/Content/PostImages/6ad7f41fa60a6b2b357317d4f437b018_1161570376.jpg)
कोलकाता, 06 फ़रवरी (हि. स.)।अंडरपास की मांग पर गुरुवार सुबह उत्तर 24 परगना जिले के दमदम कैंट स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने रेल अवरोध कर दिया। इस घटना के कारण बनगांव शाखा पर अप और डाउन ट्रेन सेवाएं लगभग एक घंटे तक स्थगित रहीं।
स्थानीय निवासी लंबे समय से एक लेवल क्रॉसिंग पर अंडरपास की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। नतीजतन, उन्होंने सुबह 11:10 बजे दमदम कैंटोनमेंट स्टेशन पर अवरोध शुरू किया। इससे कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुक गईं और 12 ट्रेनें देरी से चलीं।
रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और अंडरपास निर्माण का आश्वासन देने के बाद सुबह 11:50 बजे अवरोध हटा ली गई। हालांकि, कोई ट्रेन रद्द नहीं की गई, लेकिन सेवाएं प्रभावित हुईं और कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय