रेलवे गेटमैन को अज्ञात अपराधियो ने मारी गोली,स्थिति गंभीर

पूर्वी चंपारण, 07 अगस्त (हि.स.)।रक्सौल-सुगौली रेलखंड में मसानाडीह हॉल्ट के पास फाटक संख्या 14ए पर कार्यरत गेटमैन अंसारुल हक को अज्ञात अपराधियो ने गोली मार दी। इस हमले में गेटमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये।घायल गेटमैन की पहचान पलनवा थानाक्षेत्र के जैतापुर बिंदवा टोला निवासी फिरोज आलम के बेटे के तौर पर हुई है।

घायल गेटमैन का रक्सौल एसआरपी हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है।जहां उसका ऑपरेशन किया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि स्थिति सामान्य है। कुछ घंटे बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अस्पताल में पहुंचे घायल गेटमैन के परिजनों के अनुसार घटना के कारणो की कोई स्पष्ट जानकारी नही मिल पा रही है।

परिजनों ने बताया कि गेटमैन अंसारुल हक की रात्रि ड्यूटी चल रही थी। रोज की तरह घर से पांच बजे ड्यूटी के लिए निकला था। ड्यूटी पर जाने के बाद से बातचीत नहीं हुई थी। घटना मंगलवार की दो बजे रात में हुई है।वही रेलवे के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि देर रात करीब दो ढाई बजे के करीब घायल ने स्वयं फोन कर घटना की सूचना दी।जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया,साथ ही

घरवालों को सूचित किया गया।

जीआरपी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।परिजनो ने बताया है,कि गांव में इनसे एक व्यक्ति के साथ बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था।ऐसे में इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है।वही घटना को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन के जोनल जॉइंट सेक्रेट्री रत्नेश वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रेल कर्मचारियों के जान- माल की सुरक्षा पर बिशेष ध्यान देने की मांग की है,साथ ही कहा है,कि सभी रेलवे समपार फाटकों व गेट पर सीसीटीवी लगाया जाए ।

गेट परिक्षेत्र और रेलवे ट्रेक-क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता बन्दोबस्त करते हुए रात्रि गस्ती टीम के द्वारा ट्रेक क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जाए । इस घटना की निष्पक्ष जांच क्राइम ब्रांच की टीम से कराने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर