प्रयागराज मंडल की बड़ी कार्रवाई, कानपुर सेंट्रल क्षेत्र में रेलवे भूमि को कराया अतिक्रमण से मुक्त
- Admin Admin
- Sep 10, 2025
प्रयागराज, 10 सितम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन अपनी भूमि की सुरक्षा एवं सार्वजनिक सम्पत्ति के संरक्षण हेतु निरंतर अतिक्रमण विरोधी अभियान संचालित करता रहा है। इसी क्रम में 09 सितम्बर को कानपुर सेंट्रल क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर लगभग 12,500 वर्ग मीटर रेलवे भूमि मुक्त कराई गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8.5 करोड़ आंकी गई है।
इस अभियान का नेतृत्व प्रयागराज मण्डल के सहायक मंडल अभियंता ए.के. गुप्ता एवं वरिष्ठ अनुभाग अभियंता वंदना चौरसिया ने किया। उनके साथ रेलवे सुरक्षा बल एवं स्थानीय पुलिस की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। अभियान में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेंट्रल से एएसआई हरपाल सिंह यादव अपने स्टाफ सहित मौजूद रहे। वहीं जीएमसी एसआई संतोष कुमार मिश्रा तथा थाना बाबूपुरवा से सिविल पुलिस दल (एसआईपीएफ प्रसून मिश्रा एवं स्टाफ) अभियान में उपस्थित रहे।
पीआरओ ने बुधवार को बताया कि अभियान के दौरान डिग्गी कॉलोनी (आर.ए.) एवं ओल्ड इंडिया एक्टिंग रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में स्थित रेलवे आवासों एवं रेलवे भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्रवाई में लगभग 12,500 वर्ग मीटर रेलवे भूमि मुक्त कराई गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹8.5 करोड़ आंकी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र



