विश्व धरोहर दिवस : प्रदर्शनी से विरासत के संरक्षण के प्रति किया जागरूक

जोधपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष में रेलवे द्वारा इन दिनों कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विरासत के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक हेरिटेज प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही प्रतियोगिता व संगोष्ठी आयोजित की।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य में जोधपुर मंडल के ऐतिहासिक महत्व वाला एमजी स्टीम लोकोमोटिव रेलयात्रियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है उसके रखरखाव व बेहतरीन सजावट, गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर स्थित रेल संग्रहालय से यात्रियों में विरासत के प्रति संरक्षण की भावना विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जोधपुर मंडल की पर्यावरण एवं शक्ति विंग की अगुवाई में मनाए जा रहे विश्व धरोहर दिवस पर शुक्रवार को गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर स्थित रेल संग्रहालय में निबंध प्रतियोगिता व संगोष्ठी आयोजित की गई। साथ ही आमजन को संग्रहालय का भ्रमण करवा कर विरासत के प्रति उन्हें आकर्षित करने और उसके संरक्षण के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया। वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे कार्यशाला जोधपुर के कैंटीन परिसर में हेरिटेज प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें कार्यशाला द्वारा बनाए गए रेलवे की धरोहर से संबंधित मॉडल डिस्प्ले किए गए। इसमें भाप से चलने वाले लोकोमोटिव, टैंगक वैगन एवं वन्दे-भारत का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा। रेलवे कार्यशाला द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध में सेना को दिए गए बॉम्ब सेल एवं एक लाख बॉम्ब सेल बनाने पर प्राप्त मिल के पत्थर को भी प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त 1939 में बड़ोदा स्टेट रेलवे द्वारा निर्मित इजरा निरीक्षण यान को भी प्रदर्शित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर