27 -28 को फिर शुरू होगी बारिश की गतिविधियां : सुबह रिमझिम के बाद बारिश का दौर थमा
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
जोधपुर, 21 जुलाई (हि.स.)। शहर में बीते कुछ दिनों से चल रहा बारिश का दौर सोमवार दोपहर बाद थम गया। हालांकि सुबह शहर के अलग-अलग हिस्सों में रिमझिम बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। इसके बाद शाम तक बारिश नहीं हुई। शहर में कई दिनों तक हुई बारिश के बाद सडक़ों की हालत खराब हो चुकी है। वहीं कई जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई।
जलभराव की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर सडक़ पर चलने वाले वाहन चालक गड्ढों की वजह से काफी परेशान नजर आ रहे है। शहर के बनाड़ रोड, बासनी दाऊजी होटल तिराहा, बासनी ओवरब्रिज, अशोक उद्यान सहित कई जगहों पर जलभराव हो गया है। इसकी वजह से यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 और 28 जुलाई से राज्य में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। ऐसे में प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 से 4 दिनों तक अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि 27-28 जुलाई से एक बार फिर राज्य में तेज बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।र
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



