बारिश का अलर्ट, शुक्रवार को बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी

उत्तरकाशी, 12 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है। आज भी राज्य में जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश को लेकर राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शुक्रवार को जनपद के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा-1 से 12 तक एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की ओर से इस संबंध में आदेश किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा बारिश के तीव्र से अत्यंत तीव्र होने की संभावना व्यक्त की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

   

सम्बंधित खबर