राजस्थान के 24 शहरों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 27 दिसम्बर को इन संभागों को कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने व तापमान में गिरावट होने की संभावना है। प्रदेश के 13 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 3 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही।
मौसम विभाग के अनुसार प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। दूसरा सप्ताह 3 से 9 जनवरी के बीच में प्रदेश में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य में कहीं कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया तथा कहीं कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज किया गया । पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया। आगामी 48 घंटों के दौरान कोटा जयपुर अजमेर भरतपुर उदयपुर संभाग तथा शेखावटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की सम्भावना है। डूंगरपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 23.5 और न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री दर्ज किया गया।
हवाओं से जयपुर का दिन के पारे में मामूली गिरावट, रात का पारा स्थिर
जयपुर में दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और दिनभर हवाएं चली। इससे जयपुर के दिन के पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई। बादलों के बीच से सूरज की मध्यम रोशनी देखने को मिली। जयपुर के दिन के पारे में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं रात का पारा तीन दिन से स्थिर बना हुआ है। जयपुर का अधिकतम तापमान 21.2 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार और शनिवार को जयपुर में बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश