कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश-गरज के आसार; कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं की चेतावनी
- Admin Admin
- May 13, 2025

जम्मू,, 13 मई (हि.स.)। अगले तीन घंटों के दौरान गुलमर्ग, टंगमर्ग, बारामुला, कुपवाड़ा, टंगधार, हंदवाड़ा, बांदीपोरा, कंगन, सोनमर्ग, बडगाम के कुछ हिस्सों, पहलगाम, दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों जैसे शोपियां, पुंछ-राजौरी के कुछ हिस्सों और बनिहाल-रामबन क्षेत्र में आसमान सामान्य रूप से बादलछाए रहने के साथ बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 1-2 घंटों में कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, बारामुला के कुछ हिस्सों, बडगाम के पहाड़ी क्षेत्रों, राजौरी, कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग और बनिहाल-रामबन क्षेत्र में तेज़ बारिश, तेज़ हवाएं और ओलावृष्टि हो सकती है।
लोगों से अगले 2-3 घंटों के दौरान डल झील, वुलर झील और अन्य जल निकायों में शिकारा सवारी और बोटिंग गतिविधियों को स्थगित करने की अपील की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता