पलवल में बारिश बनी राहत की फुहार, तपती गर्मी से मिली निजात

पलवल, 5 मई (हि.स.)। पलवल और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह हुई तेज़ बारिश ने तपती गर्मी से लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई। बीते कुछ दिनों से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जिससे लोग गर्मी से बेहाल थे। सुबह करीब 5:30 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में काले बादल छा गए और तेज़ हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने तापमान में कमी लाकर मौसम को सुहावना बना दिया।

लगभग आधे घंटे तक चली इस बारिश ने शहर का माहौल पूरी तरह बदल दिया। गर्मी से परेशान लोग ठंडी फुहारों का आनंद लेते नजर आए। बच्चों ने बारिश में भीगकर और सड़कों पर खेलकर मौसम का स्वागत किया। किसानों के चेहरों पर भी खुशी की झलक दिखाई दी, क्योंकि यह बारिश उनकी फसलों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। बारिश के कारण शहर की कुछ सड़कों पर हल्का जलभराव देखने को मिला, लेकिन अधिकांश स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्था ठीक रही, जिससे लोगों को खास परेशानी नहीं हुई।

बारिश का असर पलवल की मुख्य सब्जी मंडी और अन्य बाजारों में भी दिखाई दिया। सुबह के समय बाजारों में चहल-पहल कम रही। कई दुकानदारों ने बारिश से बचने के लिए अपनी दुकानों को तिरपाल से ढक लिया जबकि कुछ ने अस्थायी रूप से दुकानें बंद रखीं। दोपहर बाद मौसम सामान्य होने पर बाजारों में फिर से रौनक लौट आई और खरीदारी के लिए लोग जुटने लगे।

स्थानीय निवासी सुभाष चंद ने खुशी जताते हुए कहा, पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने बहुत परेशान किया था। आज की बारिश ने बड़ी राहत दी है। अगर दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम रहा, तो और बेहतर होगा। वहीं, एक अन्य निवासी रामपाल ने बताया कि यह बारिश खेतों में नमी की कमी को पूरा कर सकती है, जो फसलों के लिए वरदान साबित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर