धमतरी : बेमौसम बारिश से खरेंगा जोरातराई मार्ग में मिट्टी के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

धमतरी , 19 अप्रैल (हि.स.)। कोलियारी खरेंगा जोरातराई निर्माणाधीन 32 किलोमीटर के मार्ग में मिट्टी डाल दिए जाने के कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। शाम को अचानक मौसम खराब होने के बाद स्थिति और खराब हो गई। शुक्रवार शाम को हुए अकरस वर्षा से निर्माणाधीन कोलियारी खरेंगा जोरातराई मार्ग में निर्माण के लिए डाली गई मिट्टी के कारण सड़क कीचड़ तब्दील हो गया। इसके चलते राहगीरों को काफी परेशानियां हुई। रात के अंधेरे में शहर से अपने दैनिक कामों को संपन्न कर अपने गृह ग्राम लौटने वाले लोगों के लिए यहां कीचड़ दुर्घटना का एक कारण बन गया, जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।
सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संरक्षक दयाराम साहू ने बताया कि, निर्माणकर्ता को विभिन्न गांव के लोगों के द्वारा समय-समय पर अवगत कराने के बाद भी मनमानी पूर्ण किया जा रहा है। सड़क में मुरूम या अन्य ठोस सामग्री का उपयोग किया जाए, जिससे वर्षा के समय में सुगमता पूर्वक व्यक्ति आवागमन कर सके। उन्होंने कहा है कि थोड़ी सी वर्षा होने पर जब यहां स्थिति इतनी भयावाह हो रही है तो आने वाले दिनों में वर्षा के मौसम में लगातार पानी गिरने पर पूरा सड़क ही दलदल में तब्दील हो जाएगा। इससे निश्चित ही जन आक्रोश फैलने की पूर्ण आशंका है। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन तथा संबंधित ठेकेदार एजेंसी की होगी।
सड़क निर्माण संघर्ष समिति की संयुक्त का गीतेश्वरी साहू मांग की है कि, समय रहते जिम्मेदार लोगों को इस समस्याओं की ओर ध्यान देते हुए आम जनता को आगामी समस्याओं से निजात दिलाया जाए। इसके लिएआवश्यक कदम उठाना चाहिए। नहीं तो फिर से बड़े लोकतांत्रिक रास्ते का अख्तियार करने के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे जिसकी जवाब देही संबंधित लोगों की होगी।
जानकारी के अनुसार, कोलियारी खरेंगा जोरातराई निर्माणाधीन 32 किलोमीटर के मार्ग में सड़क पर गुणवत्ताविहीन कार्य करते हुए मिट्टी डाल दिए जाने के कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। शाम को अचानक मौसम खराब होने के बाद हुई वर्षा आंधी तूफान के चलते सड़क में कीचड़ हो जाने के कारण जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध रहा। ग्रामीण राहुल साहू, जयकुमार साहू, पोखन देवांगन ने बताया कि, कलारतराई गांव के पास निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन सड़क में स्थिति इतनी भयावह थी की लोग गिर रहे थे। जिससे वहां पर काफी संख्या में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन एकत्रित हो गया। यही स्थिति ग्राम दर्री के पास जो ठोस सड़क था उसे पर पेड़ गिर जाने से सड़क के दोनों और कीचड़ फैल गया। आवागमन में काफी परेशानी हुई। ग्रामीण काफी मशक्कत के बाद छह घंटे बाद सड़क से पेड़ को हटाने में सफल हुए। ग्रामीण लगातार प्रशासन से मांग करते आ रहे हैं कि सड़क को चलने लायक बना दिया जाए लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। थोड़ी वर्षा होने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है। इस सड़क पर निरंतर हाईवा चलती है और भारी वाहन के कारण आगामी समय में भी सड़क के ज्यादा समय तक चलने योग्य बनना नहीं दिख रहा है।
इस संबंध में धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि, कोलियारी खरेंगा मार्ग के बारे में वास्तविक स्थिति की जानकारी लेकर संबंधित ठेकेदार को शासन के दिशा-निर्देश अनुसार कार्य करने कहा जाएगा, ताकि इस मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों को राहत मिल सके।
/ Roshan Sinha