आबादी क्षेत्रों में वन्यजीवों की घुसपैठ रोकने के लिए विभाग खरीदेगा थर्मल विजन ड्रोन
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

हरिद्वार, 06 मार्च (हि.स.)। आबादी क्षेत्र में आए दिन हो रही वन्यजीवों की घुसपैठ को रोकने के लिए उत्तराखंड वन विभाग ने पहली बार थर्मल विजन ड्रोन के इस्तेमाल का निर्णय लिया है।
इस पहल का उद्देश्य हरिद्वार जनपद के आवासीय क्षेत्रों में हाथियों और तेंदुओं सहित अन्य जंगली जानवरों की बढ़ती घुसपैठ को रोकना है। विभाग का मानना है कि इससे मानव- वन्य जीव संघर्ष में कमी आएगी।
हरिद्वार जनपद का बड़ा क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से घिरा हुआ है। राजा जी पार्क को हाथियों का घर भी कहा जाता है। हाथी प्रायः पार्क से निकलकर भोजन की तलाश में ग्रामीण व शहरी आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। आबादी क्षेत्र में घुसने वाले जंगली जानवरों में हिरन, बारहसिंघा,चीतल, नीलगाय तथा तेंदुए भी शामिल हैं।
डीएफओ वैभव कुमार ने बताया कि वर्तमान में राजाजी पार्क के वनकर्मी जिस ड्रॉन का उपयोग करते हैं, उसमें रात में देखने की क्षमता नहीं होती है। उन्होंने बताया कि थर्मल विजन ड्रोन जंगली जानवरों को रात में भी कुशलतापूर्वक ट्रैक करने में मदद करेंगे। परीक्षण में थर्मल विजन ड्रोन का प्रयोग सफल रहा है। इन ड्रोन की खरीद के लिए बजट उपलब्ध होते ही इनका प्रयोग प्रारंभ किया जाएगा। कीमत अधिक होने के कारण ड्रोन ट्रेकिंग की प्रारंभिक शुरुआत हरिद्वार जनपद से होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला