लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम देश की औद्योगिक रीढ़ : राज्यपाल

जयपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि देश के औद्योगिक विकास का सबसे मजबूत आधार लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम (एसएमई) हैं। इन्हीं उद्योगों से लाखों परिवारों को रोजगार मिलता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। इसलिए एसएमई सेक्टर पर सर्वाधिक ध्यान देना सरकार और समाज दोनों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

राज्यपाल मंगलवार को आयोजित “राजस्थान इंडस्ट्री एंड एसएमई समिट” को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में लघु एवं मध्यम उद्योगों की भूमिका सबसे अहम है। राजस्थान में उद्यमशीलता की प्रवृत्ति शुरू से रही है, जरूरत है इसे वैश्विक अवसरों में बदलते हुए भविष्य की असीम संभावनाओं के लिए मिलकर कार्य करने की।

राज्यपाल ने भारत के तेज़ी से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में बढ़ते कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि विश्व के 28 देशों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया जाना भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि देश आज हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है और उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।

बागडे ने राजस्थान में अक्षय ऊर्जा, खनन, वस्त्र, हस्तशिल्प, इंजीनियरिंग उत्पाद और पर्यटन जैसे क्षेत्रों की अपार संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों के माध्यम से राजस्थान आने वाले वर्षों में एक बड़ा औद्योगिक राज्य बनेगा।

उन्होंने कहा कि आने वाला दशक भारतीय उद्योग के लिए अभूतपूर्व अवसर लेकर आ रहा है और राजस्थान इस परिवर्तन के दौर में अग्रणी स्थान हासिल करेगा।

समिट के दौरान राज्यपाल ने अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान देने वाले श्रेष्ठ उद्यमियों को “प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड” से सम्मानित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर