खेलो इंडिया में राजस्थान की बेटियों ने जीते तीन पदक

बीकानेर, 23 नवंबर (हि.स.)। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवम् स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आर एन शेट्टी इंडोर स्टेडियम धारवाड़, कर्नाटक में आयोजित खेलो इंडिया 2वीं अस्मिता महिला लीग नेशनल - 2024 में राजस्थान ने तीन पदक जीते, जिसमें अनंता भाटी ने सिल्वर मेडल, शगुन बुडानिया एवम् जानवी गोदारा ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया।

राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण सिंह हाड़ा ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने एवं मेडल जीतने पर बधाई दी एवम् बीकानेर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ राकेश हर्ष उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बधाई देते हुए बताया कि बीकानेर की बेटियां शगुन बुडानिया एवम् अनंता भाटी ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर राजस्थान के साथ साथ जिले का भी नाम रोशन किया है जिसके लिए जिला ताइक्वांडो ऐसोसिएशन के सचिव राजेंद्र बुडानिया के सानिध्य में कोच अनिल बिशु द्वारा खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग का परिणाम हैं। जिला सचिव राजेंद्र बुडानिया ने बताया कि खेलों इंडिया भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित खेल है जो कि महिला खिलाड़ियों को खेलों के प्रति जागरूक एवं प्रभावशाली बनाना है खिलाड़ी ऊर्जावान होता हैं जिसको अच्छा रास्ता दिखाने की आवश्यकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर