राजस्थान में भारी बारिश से मिल सकती है राहत, अगले सप्ताह मौसम सामान्य रहने के आसार

जयपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश से रविवार से कुछ राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई से राज्य में बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ेंगी और अगले सात दिनों तक अधिकांश क्षेत्रों में मौसम सामान्य बना रहेगा। वहीं, पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई से एक बार फिर भारी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। राजधानी जयपुर में भी तीन दिन लगातार बरसात के बाद रविवार को मौसम खुलने से धूप में राहत दी।

रविवार को राज्य के केवल तीन जिलों बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में बारिश का अलर्ट है। 27-28 जुलाई से राज्य में एक बार फिर नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो सकता है, जिससे पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान पर बना हवाओं का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम की ओर खिसक रहा है और आगामी छह घंटों में इसके कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। इसके असर से जोधपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में बीते 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई है। शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। जोधपुर के बालेसर में सबसे अधिक 175 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अजमेर में 143 मिलीमीटर और सेखला में 110 मिलीमीटर बारिश हुई। शनिवार को मौसम विभाग ने कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ में रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन सुबह मौसम साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली। बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के दुगारी गांव में कनकसागर बांध की चादर का पानी गांव में घुसने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। गांव के 50 से अधिक मकानों में पानी भर गया, जिसके चलते लोग रातभर मकानों की छतों पर शरण लिए रहे। गांव के मुख्य बाजार और गलियां जलमग्न हैं।

बारिश के कारण शनिवार को राज्यभर में अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। अजमेर के ऊंटड़ा में तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई, जबकि तिलोनिया में एक लड़का नाड़ी में डूब गया। सवाई माधोपुर में नाले में गिरने से चार वर्षीय बालक की मौत हुई। वहीं टोंक में बहे एक बाइक सवार युवक का शव 15 घंटे बाद बरामद हुआ। बीते एक सप्ताह में बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 25 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जोधपुर के शेरगढ़ में 40 साल पुराना एक बांध टूट गया, जिससे पानी खेतों और ढाणियों तक पहुंच गया। अमृतनगर में 20 साल पुराना बांध भी टूट गया। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जैसलमेर, पाली, टोंक समेत कई जिलों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर