राजस्थान सब जूनियर रग्बी टीम क्वार्टर फाइनल में

जयपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान की बालिका सब जूनियर टीम ने राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में अपने शुरुआती मैच जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

राजस्थान रग्बी फुटबॉल के सयुक्त सचिव रविन्द्र सिंह व नितिन तिवारी ने बताया कि ग्वालियर में आयोजित हो रही राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की बालिका टीम ने अपने पहले मैच में मणिपुर को 19-0से ,दूसरे मैच में हरियाणा को 10-0से हरा कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां टीम ने उत्तराखंड को 38-0से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

संघ के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा व सचिव कुलदीप सिंह राजावत ने बालिकाओं के इस प्रदर्शन पर उनको शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आगामी नाक आउट मैच में अच्छा खेल कर राज्य का नाम रोशन करने को प्रेरित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर