राजस्थान में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान
के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद सर्दी ने अपने तेवर तीखे कर दिए हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से पूरे प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी। विशेष
रूप से भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद सहित पांच जिलों में शनिवार और
रविवार को घना कोहरा छाने की आशंका जताई गई है। एक दिसंबर से प्रदेश में
उत्तरी हवाएं तेज होने लगेंगी, जिसके साथ ही शीतलहर का दौर शुरू हो जाएगा। दाे
दिसंबर को सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी
किया गया है।
पिछले 24 घंटों में जयपुर, सीकर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसके बाद मौसम में ठंडक बढ़ गई। बादल छाए रहने के कारण दिन का
तापमान कम रहा, जबकि शाम होते ही ठंडी हवा चलने लगीं। शुक्रवार को सिरोही
प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान मात्र 22.4 डिग्री
सेल्सियस रहा। करौली, डूंगरपुर, नागौर, बारां, श्रीगंगानगर, चूरू सहित
विभिन्न शहरों में भी तापमान सामान्य से नीचे रहा।
बादल छाने के चलते रात का तापमान कई जगहों पर बढ़ा हुआ मिला। अलवर, फतेहपुर
और करौली को छोड़कर लगभग सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस
से ऊपर रहा। जालोर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, नागौर, कोटा और चित्तौड़गढ़ में
भी रात का पारा सामान्य से अधिक रहा।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई पहली मावठ ने सर्द मौसम की शुरुआत को बढ़ा दिया। सुबह के समय कोहरा छाने लगा है और जगह-जगह लोग अलाव
तापते नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा,
चित्तौड़गढ़, राजसमंद और टोंक जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया
है।
दिसंबर के पहले सप्ताह में शीतलहर के सक्रिय होने की पूरी संभावना जताई जा
रही है। उत्तर भारत में बर्फबारी और उत्तरी हवा के तेज होने के कारण आने
वाले दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा
सकती है। न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट के साथ प्रदेश में कड़ाके की ठंड
का दौर शुरू होगा, इसलिए लोगों को ठंड से बचाव के लिए तैयार रहने की सलाह
दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



