जोधपुर, 05 फरवरी (हि.स.)। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में डायमंड जुबली जम्बूरी त्रिची तमिलनाडु में आयोजित की गई। जंबूरी के पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने राजस्थान दल के पदाधिकारी को सर्वोच्च अवार्ड की शील्ड एवं पताकाएं प्रदान कर सम्मानित किया।
राज्य के मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य के निर्देशन में इस जम्बूरी में राजस्थान प्रदेश से 1012 स्काउट गाइड एवं अन्य ने सहभागिता कर विभिन्न प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जंबूरी की सर्वोच्च शील्ड अपने नाम करते हुए एक बार फिर राजस्थान का परचम फहराया। राजस्थान के दल ने डायमंड जुबली जंबूरी में नेशनल कमिश्नर स्काउट शील्ड, नेशनल कमिश्नर गाइड शील्ड एवं ओवरऑल प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चीफ नेशनल कमिश्नर अवार्ड एवं फ्लैग का सम्मान प्राप्त किया। इसके साथ ही जंबूरी में आयोजित 22 प्रतियोगिताओं में से 21 प्रतियोगिताओं में राजस्थान प्रदेश के दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजस्थान स्काउट गाइड की इस उपलब्धि पर प्रदेश के स्काउट मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने पूरे दल को बधाई दी। राजस्थान स्काउट के राज्य सचिव डॉ. पीसी जैन, राजस्थान दल के दल नेता पूरण सिंह शेखावत, बन्ना लाल एवं सुयश लोढ़ा ने मंच पर अन्य पदाधिकारी के साथ अवार्ड प्राप्त किए।
यह प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
जम्बूरी में गैजेट्स, ग्लोबल विलेज, फॉक डांस, एथेनिक फैशन शो, फूड प्लाजा, बैंड वादन, कलर पार्टी, मार्च पास्ट, टेंट ले आउट सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें औसत अंकन में राजस्थान प्रथम स्थान पर रहा। जोधपुर मण्डल के सचिव एवं दल नेता डॉ बीएल जाखड़ ने बताया कि जोधपुर मण्डल से विभिन्न शिक्षण संस्थानों की सक्रिय सहभागिता से राज्य का नाम रोशन हुआ। जोधपुर स्काउट सीओ छतरसिंह पिडीयार एवं गाइड सीओ निशु कंवर के निर्देशन में शैतानसिंह राजपुरोहित, विशन सिंह प्रजापति, महेन्द्र सिंह राठौड़, मृणाली, उषा तिवारी, प्राची, स्काउटर-गाइडर एवं कांता पंवार, पवन कुमार, गणपत कुमावत, भरत वाघेला, राधिका बोहरा ने शानदार प्रदर्शन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश