रजत जयंती समारोह आयोजन समिति की बैठक

भागलपुर, 18 फ़रवरी (हि.स.)। समन्वय समिति के रजत जयंती समारोह आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आयोजन व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा किया गया। तय किया गया कि 23 फरवरी को 10 बजे से सम्मेलन प्रारंभ किया जाएगा। जिसका उद्घाटन गांधीवादी अमरनाथ भाई पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व सेवा संघ करेंगे। सम्मेलन दो सत्र में चलेगा। जिसमें 40 -50 संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

सम्मेलन में भागलपुर और अंग क्षेत्र के विकास का प्रारूप तैयार कर आगामी कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। इस अवसर पर समन्वय समिति के सांगठनिक स्वरूप पर भी चर्चा किया जाएगा। बैठक में समन्वय समिति के 25 वर्ष के कार्यों का प्रारूप प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही भागलपुर के विकास के लिए एक मांग पत्र समन्वय समिति की ओर से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। बैठक में डॉक्टर फारूक अली, ऐनुल होदा, संजय कुमार, वासुदेव भाई, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, रूपा रानी शाहा, अनीता शर्मा, प्रकाश चंद्र गुप्ता, महबूब आलम, डॉक्टर हबीब मुर्शिद खान, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद बाकिर हुसैन, बाबूलाल पोद्दार, डॉ सुनील अग्रवाल, मोहम्मद हुमायूं, मंजर आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर