राजेश भारद्वाज व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के चेयरमैन बने 

जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। देश में व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों के कल्याण को समर्पित व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (डब्ल्यूसीआईए) के अध्यक्ष और डीसीसीआई (डीसीसीआई) के जॉइंट सेक्रेटरी स्क्वॉर्डन लीडर अभय प्रताप सिंह (सेनि.) ने डीसीसीआई के चेयरमैन कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड कम्युनिकेशन के राजेश भारद्वाज को व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (डब्ल्यूसीआईए) का नया चेयरमैन नियुक्त किया।

इस अवसर पर स्क्वॉर्डन लीडर अभय प्रताप सिंह (सेनि.) ने कहा कि, राजेश भारद्वाज व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने वाले खिलाडियों के उत्थान के लिए तन, मन और धन से पूर्ण समर्थन करेंगे और खेल और खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।

गौरतलब है कि राजेश भारद्वाज ने 4 जनवरी 2024 में देश में क्रिकेट का संचालन करने वाली संस्था बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया की सपोर्ट बॉडी डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड कम्युनिकेशन का पदभार संभाला था और इस पद को संभालने के बाद से ही उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों की भलाई के लिए कई प्रयास किए। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया आईसीसी के चेयरपर्सन जय शाह के कुशल नेतृत्व में दिव्यवंग खिलाडियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उनके नेतृत्व में 2 फिजिकली डिसेबल्ड क्रिकेट सीरीज का सफल आयोजन कर चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर