राजेश शर्मा ने कठुआ के उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा के लिए खेल स्टेडियम का दौरा किया
- Neha Gupta
- Aug 07, 2025

कठुआ 07 अगस्त । राजेश शर्मा ने गुरूवार को यहाँ उपायुक्त कार्यालय परिसर में कठुआ के उपायुक्त का पदभार औपचारिक रूप से ग्रहण कर लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर के वरिष्ठ अधिकारियों/कर्मचारियों ने डीसी राजेश शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में उपायुक्त ने आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा के लिए कठुआ के खेल स्टेडियम का दौरा किया, जहाँ जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह आयोजित किए जाएँगे। वहीं इनडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने कहा कि एक बार पूरा हो जाने पर यह सुविधा सभी के लिए अनेक अवसर प्रदान करेगी।
---------------



