आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी का योगदान अविस्मरणीय : एनएसयूआई

पीजी कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पदाधिकारी और कार्यकर्ता।

धमतरी, 21 मई (हि.स.)। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई। प्रदेश सचिव पारसमणि साहू ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी का योगदान अविस्मरणीय है। उनकी दूरदर्शिता, विज्ञान - प्रौद्योगिकी और युवा सशक्तिकरण की सोच आज भी हमें प्रेरणा देती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सहसंयोजक ओमप्रकाश मानिकपुरी, प्रदेश संयोजक चितेंद्र साहू, नमन बंजारे, मनीष साहू, उमेश साहू, इंदर साहू सहित एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिला सरकारी अस्पताल में युवाओं ने किया रक्तदान

धमतरी जिला युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला सरकारी अस्पताल में रक्तदान एवं मरीजों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, प्रदेश सचिव उदित नारायण साहू, संगठन पभारी कुलेश्वर देवांगन, कमल नरायान साहू, पुखराज साहू, देवराज साहू, इंद्रजीतसिंह, दिगवा, अजय सिन्हा, विशु देवांगन, लिकेश साहू, वतंजलि गोस्वामी, ज्ञानेश्वरी कामड़े उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर