सोनीपत:राजीव जैन का कांग्रेस पर हमला, भाजपा की जीत का दावा

सोनीपत, 18 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

से भाजपा के मेयर प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने

मंगलवार को चुनावी सभाओं में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली

विधानसभा चुनाव की तरह हरियाणा के निकाय चुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा।

कांग्रेस लगातार हार से जूझ रही है, जिससे प्रदेश के प्रभारी तक बदले जा चुके हैं और

प्रदेश अध्यक्ष की भी छुट्टी होने की संभावना जताई जा रही है।

राजीव

जैन ने कहा कि कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि कई जगहों पर उन्हें उम्मीदवार तक नहीं

मिले। उन्होंने गुड़मंडी, बड़ा हलवाई हट्टा, ओल्ड रोहतक रोड, जैन बाग कॉलोनी, चिल्ड्रन

पार्क मॉडल टाउन सहित कई स्थानों पर जनसभाएं कीं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया

गया। उन्होंने वादा किया कि जनता के सहयोग से सोनीपत को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया

जाएगा।

भाजपा

प्रत्याशी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिसे अपने ही सेनापति पर भरोसा नहीं,

उसका चुनाव में क्या हश्र होगा, यह स्पष्ट है। उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव के

बाद कांग्रेस फिर से ईवीएम का बहाना बनाएगी। राजीव

जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों

पर जनता का पूरा भरोसा है। हरियाणा में भाजपा की जीत की हैट्रिक इसका प्रमाण है। निकाय

चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे और ट्रिपल इंजन सरकार

प्रदेश में समान विकास सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कविता जैन, डॉक्टर

ओमप्रकाश अत्रे, पवन गोयल सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर