राजौरी पुलिस ने मवेशी तस्करी के दो प्रयास विफल किए चार मवेशी बचाए गए

राजौरी, 10 दिसंबर (हि.स.)। राजौरी पुलिस स्टेशन ने अपने अधिकार क्षेत्र में तस्करी के दो अलग-अलग प्रयासों को विफल किया और कुल चार मवेशियों को सफलतापूर्वक बचाया। पहले मामले में दो मवेशियों को बखर क्षेत्र से बचाया गया।

जबकि दूसरे मामले में दो मवेशियों को धर्मसाल क्षेत्र से बचाया गया। इस संबंध में धर्मसाल पुलिस स्टेशन में धारा 223 बीएनएस और धारा 11 पीसीए अधिनियम के तहत एफआईआर संख्या 97/2025 और एफआईआर संख्या 99/2025 के तहत निम्नलिखित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है गुलाम नबी पुत्र अकबर दीन निवासी सियोट यासीन पुत्र कासिम निवासी गाला ढाल्योते देवेलियन कलाकोट आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर