जिला पुलिस राजौरी 7 दिसंबर को फिटनेस और एंटी-ड्रग्स थीम पर हाफ मैराथन आयोजित करेगी

जम्मू,, 27 नवंबर (हि.स.)।

जिला पुलिस राजौरी 7 दिसंबर 2025 को हाफ मैराथन का आयोजन कर रही है जो फिटनेस को बढ़ावा देने, समुदाय को जोड़ने और पुलिस-पब्लिक सहयोग को मजबूत बनाने की एक महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा है। “हर कदम एकता के लिए, हर मील नशे के खिलाफ” थीम पर आधारित यह दौड़ पुलिस द्वारा आयोजित एंटी-ड्रग्स अभियान को और मजबूत करने का प्रयास है। इस कार्यक्रम में फिटनेस प्रेमियों, परिवारों और स्थानीय समुदाय को एक साथ लाकर जागरूकता फैलाने का लक्ष्य रखा गया है। हाफ मैराथन में 21 किमी, 10 किमी रन और 5 किमी “रन फॉर फ़न” जैसी श्रेणियाँ शामिल हैं।

दौड़ जिला पुलिस लाइंस राजौरी से शुरू होकर पंजा चौक, जवाहर नगर,खंडली और खालसा चौक से पहले निर्धारित टर्निंग पॉइंट तक जाएगी और वहीं से वापस DPL राजौरी में समाप्त होगी। कार्यक्रम के लिए पंजीकरण 4 दिसंबर 2025 तक खुला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर