राजपुरा कल्याण समिति ने सत शर्मा से मुलाकात कर स्थानीय मुद्दे उठाए

जम्मू, 29 जुलाई (हि.स.)। राजपुरा कल्याण समिति के स्थानीय निवासियों ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री सत शर्मा से मुलाकात कर रोजमर्रा की समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाए। समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, अध्यक्ष विजय कुमार, महासचिव राजन और इलाके के दर्जनों अन्य निवासियों ने मंत्री के साथ बैठक में भाग लिया। समिति और स्थानीय निवासियों ने पेयजल आपूर्ति, बिजली, स्ट्रीट लाइट, सफाई आदि से संबंधित अपनी रोजमर्रा की समस्याओं को पूर्व मंत्री के साथ साझा किया।

लोगों द्वारा प्रस्तुत मुद्दों को सुनते हुए शर्मा ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जन कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के अंतिम स्तर पर क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया है ताकि लोगों की समस्याओं का कम से कम समय में समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता लगातार उन योजनाओं और नीतियों के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं।

सत शर्मा ने हाल ही में मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट का विवरण भी साझा किया। उन्होंने बजट को जन हितैषी बताया जिसमें 2047 से पहले ‘विकसित भारत’ की कार्ययोजना है। उन्होंने कहा कि बजट में विशेष रूप से दो प्रमुख शक्तियों यानी महिलाओं और युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक मजबूती को बढ़ावा देगा और युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर खोलेगा जो समाज और राष्ट्र को सशक्त करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर