रक्षाबंधन पर्वः राजधानी जयपुर के बाजारों में हुई जमकर खरीदारी

जयपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पूर्व रविवार को बाजार में रौनक देखने को मिली है। राखियों और मिठाइयों की खरीदारी के लिए बाजार सजे। कोलकाता, मुंबई और गुजरात की रंग बिरंगी राखियों की बाजार में जमकर खरीदारी हुई। वहीं बाजार में जयपुर के फेमस पनीर घेवर की डिमांड खूब है। इसके साथ शगुन की वस्तुओं,फलों और कच्चे नारियल की भी बिक्री जोरों पर हुई। व्यापारियों ने इस बार रक्षा बंधन पर्व पर करोड़ों के कारोबार का अनुमान लगाया है।

राखी व्यापारी कमल ने बताया इस बार खाटू श्याम जी और भगवान राम की राखियों की अधिक मांग है। जयपुर की हैंडमेड राखियों के साथ-साथ बाजार में कोलकाता से आई जरी वाली राखियों की डिमांड हो रही है। यह राखियां विशेषकर राजपूत समाज के लोग ज्यादा खरीद रहे हैं। गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाली राखियां स्टोन से बनी है। यह राखियां पंजाबी लोगों की पसंदीदा है। इसके साथ ही बच्चों की राखियों में कई वैरायटी मौजूद है। इसमें रबड़-पेंसिल वाली राखियां और खिलौने वाली राखियों की लोग ज्यादा डिमांड कर रहे हैं। बाजार में राखियां दो रुपए से लेकर 10 हजार तक की मौजूद हैं। इसके अलावा इस बार बाजार में फ्रेश मिठाइयों की ज्यादा डिमांड है। घेवर लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं कई तरीके की छेने वाली मिठाई की भी ज्यादा डिमांड है। बाजार में मिलावट वाली मिठाइयां भी है। इसलिए ग्राहक पुरानी दुकानों पर ही जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इससे उन्हें फ्रेश और शुद्ध मिठाइयां मिल सके। मिठाई का कारोबार राखी और उसके दूसरे दिन तक जारी रहेगा। इसलिए मिठाइयों को उसी तरीके से तैयार करवाया जा रहा है। इस बार मिठाई की जिस तरीके की डिमांड है, इससे जयपुर में लगभग 10 से 12 करोड़ के मिठाई का कारोबार होने का अनुमान है।

जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि इस बार बाजार में राखी, कपड़े, मिठाई, गिफ्ट आइटम, खिलौने,चॉकलेट, ज्वेलरी आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बनी हुई राखियां ब्रेसलेट आदि की भी बहुत ही अच्छी बिक्री हुई है और जयपुर जिले में करीब दस से बारह करोड़ रुपये की राखियां, दस करोड़ रुपये की मिठाइयां, छह करोड़ रुपये के नारियल गोला, कपड़े, चार करोड़ के लगभग चॉकलेट साथ ही जयपुर जिले में लगभग पैतींस-चालीस करोड़ रुपये के व्यापार होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / प्रभात मिश्रा

   

सम्बंधित खबर