राम नवमी पर हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड पर उपलब्ध रहेगी मेट्रो सेवायें
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

कोलकाता, 5 अप्रैल (हि.स.)। राम नवमी के दिन हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड खंड पर ग्रीन लाइन की सेवाएं चालू रहेंगी। पहले इस खंड पर सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था।
फरवरी से ग्रीन लाइन पर रविवार के दिन सेवाएं रुक-रुक कर निलंबित की जा रही थीं ताकि पूरी लाइन के शुरू होने से पहले कम्प्यूटरीकृत ऑटोमेटेड सिग्नलिंग प्रणाली की प्रभावशीलता का परीक्षण किया जा सके।
फिलहाल ग्रीन लाइन दो अलग-अलग हिस्सों में संचालित हो रही है — हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड और सियालदह से सेक्टर पांच के बीच। एस्प्लेनेड से सियालदह खंड पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसे पहले कई बार भू-धंसाव की घटनाओं का सामना करना पड़ा था। अब दोनों हिस्सों की सिग्नलिंग प्रणाली को जोड़ने का कार्य चल रहा है ताकि पूरी ग्रीन लाइन को एक साथ चालू किया जा सके।
कोलकाता मेट्रो ने एक बयान में कहा कि रविवार को हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, सेवाओं के निलंबन (ट्रैफिक ब्लॉक) को हटाने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया।
बयान के अनुसार, रविवार को मेट्रो सेवाएं दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से शुरू होंगी और अंतिम ट्रेन दोनों टर्मिनल स्टेशनों से रात 9 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। मेट्रो रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रामनवमी के दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न हिस्सों में आएंगे और जाएंगे। उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो को चालू रखने का निर्णय लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर