मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले रामगढ़ एसपी अजय कुमार, दी बधाई
- Admin Admin
- Nov 30, 2024
रामगढ़, 30 नवंबर (हि.स.)। झारखंड चुनाव में बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार मिले। इस दौरान उन्होंने चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की बधाई भी दी। रामगढ़, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गृह जिला है और यहां कानून व्यवस्था की कमान अजय कुमार की हाथों में उन्होंने सौंपी है। 27 नवंबर को जब मुख्यमंत्री अपने दादा को श्रद्धांजलि अर्पित करने रामगढ़ पहुंचे थे, तो उस वक्त जनता को हर समस्या से निजात दिलाने का भरोसा मुख्यमंत्री ने दिलाया था। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री और एसपी के बीच कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश