श्री रामकृष्ण परमहंस का 190 वां आविर्भाव दिवस मनाया

हरिद्वार, 1 मार्च (हि.स.)। श्री रामकृष्ण परमहंस देव का 190 वां आविर्भाव दिवस फाल्गुन माह, शुक्लपक्ष की द्वितीया, शनिवार को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल में उल्लासपूर्वक मनाया गया।

सुबह 4:30 जप-ध्यान से शुरू हुए समारोह में मंगल आरती, वैदिक मंत्र पाठ, भजन, विशेष पूजा, चंडी पाठ, भजन, हवन, शोभायात्रा, संत-महापुरुष प्रवचन तथा साधु भंडारा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री रामकृष्ण परमहंस देव जी की शोभा यात्रा भी निकाली गई।

श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, कनखल हरिद्वार के अध्यक्ष स्वामी दयामूर्त्यानंद महाराज ने कहा कि भगवान श्री रामकृष्ण परमहंस देव जी अध्यात्म जगत की महान विभूति थे। उन्होंने सभी के प्रति सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया। गुरु मंडल पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज ने कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस एक महान दिव्य संत थे। वे एक अलौकिक शक्ति के पुंज थे।

इस अवसर पर महंत बाबा हठयोगी, महामंडलेश्वर आत्मानंद पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चेतन, महामंडलेश्वर शिव प्रेमानंद, स्वामी ज्ञान प्रेमानंद महाराज आदि ने प्रवचन दिए।

महंत गुरमीत सिंह, स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज, स्वामी जगदीश महाराज, महंत सुरेशानंद सरस्वती, महंत अरुण दास, स्वामी भावरूपानंद, स्वामी एकाश्रयानंद, स्वामी दुर्गानंद, स्वामी अनाध्यानंद, डॉ पदम त्रिवेदी सुवेदी, स्वामी विश्रुतात्मनन्द, स्वामी घनश्यामानंद, स्वामी हंसानंद, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर समरजीत चौधरी, डॉक्टर संजय शाह, डॉ सन्याल,डॉ नितिन वार्ष्णेय, डॉ मधु शाह, डॉ कुलदीप सिंह, डॉक्टर सुशील चंद्र कुरील, डॉ. अरुणिमा सैनी, डॉ अश्विनी अनेजा, डॉ दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर