झज्जर:राम भक्तों के बलिदान के बाद अयोध्या में बना भव्य श्रीराम मंदिर : डॉ इंदु राव 

झज्जर, 11 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति विभाग की हरियाणा प्रदेश सयोंजिका डॉ इंदु राव ने कहा कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर में रामलला विराजमान करना दुनिया भर के हिंदुओं के लिए गौरव की बात है और अब रामलला भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं। डॉ. इंदु ने यह बात शनिवार को बहादुरगढ़ में समाजसेविका डॉ. अंजू अग्रवाल के निवास पर स्वागत व सम्मान के उपरांत कही।डॉ. अंजू अग्रवाल व उपस्थित मातृ शक्ति ने डॉ. इंदु राव का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और भव्य श्रीराम मंदिर का प्रतिबिंब भेंट कर सम्मान किया। प्रदेश सयोंजिका डॉ इंदु राव ने सभी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर सुख व समृद्धि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर बनाने के लिए असंख्य लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है, तब जाकर अयोध्या में भव्य मंदिर बनने का सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि 500 वर्ष के लंबे इंतजार व अनगिनत लोगों के बलिदान व लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 22 जनवरी 2024 द्वादशी को अयोध्या में रामलला अपने स्थान पर विराजमान हुए थे और इसकी खुशी भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लोगों ने अपने घरों पर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर व दीप जलाकर मनाई थी। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से लोग पहुंच रहे हैं और रामलला भक्तों को आशीर्वाद देकर उनके घर में सुख समृद्धि के भंडार भर रहे हैं। इस अवसर पर भिवानी विभाग सयोंजिका राधिका का भी स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मोनिका गजानंद गर्ग, राजेश देशवाल, अंजू दहिया, किरण गर्ग, ऋतु गर्ग, गुंजन जैन, सुशीला और आस्था अग्रवाल सहित मातृ शक्ति मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर