हुगली में रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा, महिलाओं और बच्चों की बड़ी भागीदारी

रामनवमी3रामनवमी2रामनवमी

तृणमूल कांग्रेस ने बांटा पानी और मिठाई

कोलकाता, 06 अप्रैल (हि. स.)। हुगली जिले में रविवार को रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्राओं का आयोजन किया गया। श्रीरामपुर, रिषड़ा, कोन्ननगर और उत्तरपाड़ा सहित जिले के विभिन्न इलाकों में करीब 20 संगठनों ने भव्य और भक्ति भाव से परिपूर्ण रैलियों का आयोजन किया।

गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के साथ निकली इन शोभायात्राओं में कुल मिलाकर लगभग 35 हजार से 40 हजार श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। रामनवमी की इस पर्व पर महिलाओं और बच्चों की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली।

--------

रामायण के दृश्यों का जीवंत प्रदर्शन

बैद्याबाटी से निकली शोभा यात्रा श्रीरामपुर के महेश क्षेत्र, जहां हर वर्ष भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलती है, वहां तक विशाल रैली के रूप में पहुंची। इसमें मालदा से आए छऊ नृत्य के कलाकारों ने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और वीर हनुमान के विभिन्न रामायण प्रसंगों का मनोहारी प्रदर्शन किया। रैली का नेतृत्व विवेकानंद नेताजी सेवा समिति के प्रमुख अमिनिष अय्यर ने किया।

विशेष बात यह रही कि बड़ी संख्या में छोटी-छोटी बच्चियों ने देवी-देवताओं का वेश धारण कर रैली में भाग लिया, जिससे आयोजन में एक धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का संचार हुआ।

-----

रिषड़ा और कोन्ननगर में भी उमड़ा जनसैलाब

रिषड़ा में भी रामनवमी के अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ। इस रैली में रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, पार्षद टीकू मिश्रा और तृणमूल कांग्रेस के अन्य कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

वहीं श्रीरामपुर और कोन्ननगर से भी भव्य शोभायात्राएं निकलीं। हजारों श्रद्धालु 'जय श्रीराम', 'हिंदू हिंदू भाई-भाई' और 'सारे हिंदू एक हों' जैसे नारों के साथ उत्साहपूर्वक रैली में सम्मिलित हुए। श्रद्धालुओं के जोश और भक्ति भाव ने माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

------

पुलिस ने संभाली सुरक्षा, कुछ स्थानों पर हुआ विवाद

रैलियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी। कई स्थानों पर डब्ल्यूबीसीएस और आईपीएस अधिकारियों ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।

हालांकि, रैली के दौरान कुछ स्थानों पर पुलिस और आयोजकों के बीच हल्का तनाव भी देखने को मिला। आरोप है कि पुलिस ने बैद्यबाटी से निकली रैली को बीच में रोकने की कोशिश की, जिससे आयोजकों में नाराजगी देखी गई। आयोजकों ने आरोप लगाया कि बंगाल पुलिस हिंदू त्योहारों के आयोजन में अनावश्यक व्यवधान पैदा करती है, जबकि अन्य मजहबी आयोजनों में चुप्पी साध लेती है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि रैली को नहीं रोका गया था, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैली में सबसे आगे चल रही बाइकों को पीछे हटाने का अनुरोध किया गया था। अधिकारी ने दावा किया कि इसका उद्देश्य केवल यातायात को सुचारू रखना था, न कि रैली में बाधा डालना।

-----

तृणमूल ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

रामनवमी के इस आयोजन के दौरान तृणमूल कांग्रेस की शेवड़ाफूली स्थानीय इकाइयों ने शोभायात्राओं में शामिल श्रद्धालुओं के बीच पानी और मिठाइयों का वितरण किया। गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं में जोश और श्रद्धा की कोई कमी नहीं दिखाई दी।

तृणमूल नेताओं द्वारा पानी और प्रसाद वितरण किए जाने को स्थानीय स्तर पर सराहना भी मिली और इससे माहौल में भाईचारा और सौहार्द का संदेश गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर