रामनवमी को लेकर निकाली गई शोभायात्रा, श्रीराम की 11 फीट की प्रतिमा बना रहा आकर्षण का केंद्र

भागलपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा रामनवमी को लेकर रविवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई‌। यह शोभा यात्रा खंजरपुर के श्री राम कालेश्वर धाम से निकाली गई। इस बार यह शोभा यात्रा बजरंग सेवा दल के साथ निकाली गई।

शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की 11 फीट की भव्य प्रतिमा रही। साथ ही बाहुबली हनुमान, राम और सीता की झांकी, अघोरी मसानी झांकी, शिव तांडव के अलावा ढोल नगाड़े के धुनों के साथ पूरे शहर भ्रमण में शहर वासी शामिल थे। वहीं बूढ़ानाथ मंदिर में महा आरती का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा में शामिल लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते दिखे।

यह शोभा यात्रा मायागंज अस्पताल चौक से बड़ी खंजरपुर, महिला कॉलेज चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक, पटेल बाबू चौक, अग्रसेन महाराज चौक, कोतवाली चौक, गौशाला, नया बाजार, बूढ़ानाथ, आदमपुर होते हुए पुनः खंजरपुर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान आरती का भी भव्य आयोजन किया गया। शोभा यात्रा के दौरान लोग जमकर भक्ति गानों पर झूमते दिखे। जय श्री राम और भारत माता की जय के जयघोष होते रहे। पूरा शहर केसरियामय हो गया। शोभा यात्रा के दौरान हिंदुत्व सेवा संघ परिवार और बजरंग दल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ-साथ हजारों राम भक्त शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर