किशनगंज,24अक्टूबर(हि.स.)। सदर थाना की पुलिस ने रामपुर चेक पोस्ट से एक ट्रक में ले जाया जा रहा 242 पशुओं को जब्त किया गया है। जब्त पशुओं के साथ ट्रक के चालक को भी हिरासत में लिया गया है। ट्रक में सूअर लोड था।
सदर थाना की पुलिस रामपुर चेक पोस्ट के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पशुओं से लोड एक ट्रक वहां से गुजर रही थी। ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें सुअर लोड था। इसके बाद ट्रक चालक से कागजात की मांग की गई। पुलिस के द्वारा आगे की प्रक्रिया जारी थी। जब्त पशुओं को हरियाणा की ओर से लाया जा रहा था।जिसे बंगाल के रास्ते कही आगे ले जाया जा रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह