रामपुर में बादल फटने से अवरुद्ध सड़क हुई बहाल

शिमला, 18 अगस्त (हि.स.)। शिमला के रामपुर उपमण्डल के तकलेच क्षेत्र के डमराली में शुक्रवार रात बादल फटने से अवरुद्ध हुई सड़क को बहाल कर दिया गया है। रविवार को डीसी शिमला अनुपम कश्यप और एसपी संजीव गांधी सड़क बहाल होने के बाद तकलेच में निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर बागवानों के सेब के ट्रक फंसे थे। सड़क बहाल होने के बाद ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गई।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए है कि डमराली तक पहुंचने वाले मार्ग के बहाली के कार्य में तीव्रता लाई जाए। इसके अलावा स्थानीय पंचायत को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए है। बादल फटने की घटना के कारण क्षेत्र में सड़क प्रभावित होने के अलावा कई जगह कलबट टूटे गए थे। उपायुक्त ने कहा कि तकलेच तक मार्ग बहाल हो चुका हुआ। यहां पर फंसे हुए ट्रकों को निकाल दिया गया है। डमराली तक सड़क खोलने का कार्य चल रहा है। यहां पर मशीन के मदद से कटिंग करके मार्ग तैयार किया जा रहा है।

शिमला के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने समेज त्रासदी में लापता लोगों के चलाए गए सर्च ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी और सीआईएसएफ की टीमों का आभार व्यक्त किया। उपायुक्त कश्यप ने बताया कि इस बड़े सर्च ऑपरेशन में सभी टीमों का काम काबिले तारीफ रहा है। 85 किलोमीटर के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन को चलाया गया। टीम के हर सदस्य ने सर्च ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई है। अभी तक कई शवों को बरामद किया जा चुका है। कई शव परिजनों को सौंप दिए है। कुछ शवों का डीएनए मिलान की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने एनडीआरएफ यूनिट के कोटला कैंप, सीआईएसएफ के झाकड़ी और आर्मी के अवेरीपट्टी कैंप में डीसी और एसपी ने पूरी टीम के साथ बैठक करते हुए आभार जताया है। उन्होंने सभी यूनिटों से भविष्य में आपदा के समय सतर्क रहने और सहयोग करने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील सक्सेना

   

सम्बंधित खबर